ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच पति व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने प्रधान पाठक के साथ किया गाली गलौज व दुर्व्यवहार,,
ग्राम पंचायत सिवनी आये विवादों की सुर्खियां बटोरते रहता हैं,,

ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच पति व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने प्रधान पाठक के साथ किया गाली गलौज व दुर्व्यवहार,,
ग्राम पंचायत सिवनी आये विवादों की सुर्खियां बटोरते रहता हैं,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी हमेशा से ही विवादों से चोली दामन का रिश्ता बन गया है। जब से नई पंचायत चुनकर आए हैं,तब से लगातार विवाद की स्थिति निर्मित हुई है सिवनी की सरपंच लखेकुमारी राठौर के पति चंद्र कुमार राठौर जो कि स्वयं पंच है, अपने विवादित बयान के कारण पूरे पंचायत को बदनाम करने में तुला हुआ है ऐसा लगता है जैसे उनका उद्देश्य ग्राम विकास न होकर निजी बदले की भावना को शांत करना है विगत दिवस भी सिवनी के सरपंच पति के द्वारा ऐसी हरकत की गई है जो शर्मसार करने वाली है बात शासकीय कन्या मिडिल स्कूल की है जहां हेड मास्टर के पद पर पदस्थ काल्विन के साथ सरपंच पति ने महिला शिक्षा की स्टाफ छात्राओं और महिला समूह के रसोइयों महिलाओं के सामने असलील गाली गलौज कर धमकी तक दे डाला कारण सिर्फ इतना था कि हेड मास्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांव के उपसरपंच चंद्र देव को और जनपद उपाध्यक्ष को अतिथि बनकर आमंत्रित कर दिया था। सरपंच पति द्वारा हेड मास्टर को इस बात के लिए गाली गलौज किया गया क्योंकि उसने उप सरपंच को आमंत्रित कर दिया था जिसके साथ सरपंच पति का संबंध अच्छा नहीं है सबके सामने चंद्र कुमार ने यह तक बोल दिया की उप सरपंच को बुलाओ उसे मारूंगा इस बात पर जब प्रधान पाठक ने उन्हें शांति से बात करने का निवेदन किया तो उसे पर भी बिफर पड़े और उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए गंदी गालियां भी दी और चिल्लाने लगा जबकि वहां पर मैडम और बच्चियों भी उपस्थित थी इस बात से पूरा शिक्षक स्टाफ मानसिक रूप से पीड़ित है और भयभीत भी है हेड मास्टर का कहना है कि सरपंच पति के ऐसे व्यवहार से हम सभी डरे हुए हैं और अध्यापन करने में सहज नहीं हो पा रहे हैं इसकी शिकायत हेड मास्टर और पूरे शिक्षण स्टाफ और छात्राओं ने थाने में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई है।
वर्सन,,
जब हमने सरपंच पति व जनभागीदारी समिती के अध्यक्ष चंद्र कुमार राठौर से इस मामले को लेकर बात किया तो उनके द्वारा बताया गया की मेरे साथ इनके द्वारा राजनीति किया जा रहा हैं। और 15 अगस्त की बात को अभी इतने दिन बाद शिकायत किया है। इससे ये प्रतीत होता हैं कि मेरे साथ राजनीति किया जा रहा है।
चंद्र कुमार राठौर ( सरपंच पति जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सिवनी)