प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ ने की ए सी सी प्लांट के अंदर हुई हत्या का विरोध,,

प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ ने की ए सी सी प्लांट के अंदर हुई हत्या का विरोध
भिलाई। प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ ने बताया की ए सी सी प्लांट के अंदर हुए हत्या का विरोध करते हैं मृतक और हत्या करने वाले आला अधिकारी है उनके आपस की लड़ाई मरने मारने तक पहुँच गया मौत के बाद मृत अधिकारी के प्रति प्रबन्धन का संवेदन शील नही के बराबर दिख रहा है सूत्रों से जानकारी के मुताबिक खराब कोयला को ए सी सी मे खपाया जा रहा था जिसका मृत अफसर ने विरोध किया कुल मिलाकर घोटाले बाजी का भी मामला समझ मे आ रहा है अगर ईमानदारी से जाँच होगा तो बहुत सारी गड़बड़ियां निकल सकती है मृत अधिकारी के परिवार के तरफ से परिवार द्वारा जो मांग कर रहे है उसे प्रबन्धक पुरा करे, वरना जरूरत पड़ने पर यूनियन भी मृत अफसर के परिवार के पक्ष मे मुखर होकर आवाज उठाएंगे आदानी सीमेंट प्रबन्धन द्वारा मृत अधिकारी के परिवार के साथ सहयोग करते हुए दिखाई नही दे रहा है ईससे ऐसा प्रतीत होता है हत्यारे को मदद हो रहा है यूनियन यह मांग करता है की ह्त्या जैसे घटना की पुर्नावृति न हो प्रबन्धन इस पर विशेष ध्यान रखे भुवन, संतोष, मोहमदअली बडकु , सीरपत आदि सौकडो मजदूरों ने बाल राजू के श्रध्दांजलि सभा मे सामिल हुए।