Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
कार और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत बाइक सवार को आई गंभीर चोट चाम्पा बीडीएम में कराया भर्ती,,
आये दिन होते रहता हैं इस सड़क पर दुर्घटना,,

कार और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत बाइक सवार को आई गंभीर चोट चाम्पा बीडीएम में कराया भर्ती,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। चाम्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथनेवरा में कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई बाइक सवार फेरी वाला बम्हनीडीह से कपड़ा बेच कर अपने घर वापस भोजपुर बेलदारपारा चाम्पा जा रहा था। और वेगनआर कार के चपेट में आने से गंभीर चोट आई हैं। बाईक सवार को चाम्पा बिसाहू दास महंत चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। कार अनियंत्रित होकर खेत मे जा गिरा कार मालिक का नाम विवेक त्रिपाठी बसंतपुर चाम्पा बताया जा रहा हैं। बिर्रा रोड हथनेवरा की घटना,घटना की सूचना मिलने पर चाम्पा पुलिस मौके पर पहुँची जांच में जुटी,,