रायपुर

ईडी ने कवासी लखमा के सीए को बुलाया, जेड श्रेणी की सुरक्षा भी हटी

रायपुर । आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की जेड श्रेणी की सुरक्षा हटा ली गई है। ऐसा शराब घोटाले में उनकी गिरफ्तारी के बाद किया गया है। बुधवार को उन्हें  कोर्ट में पेश किए जाने तक सिक्योरिटी मिली हुई थी। ईडी ने लखमा के सीए को तलब किया है। शहर से बाहर होने की वजह से वे नहीं ईडी दफ्तर नहीं पहुंच पाए। जानकारी के अनुसार लखमा को ईडी ने अपने पचपेढ़ीनाका स्थित दफ्तर में गुरुवार को दिनभर बैठाए रखा। हालांकि, बताया जा रहा है कि इस दौरान उनसे किसी तरह की कोई

पूछताछ नहीं की गई। ईडी को कई आबकारी अधिकारियों के खिलाफ भी सबूत मिले हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी इनसे पहले पूछताछ भी कर चुकी है। पूर्व मंत्री लखमा पर शराब की पॉलिसी बदलने के एवज में हर महीने 2 करोड़ मिलने का आरोप है। ईडी की टीम 2020 के बाद से लखमा, उनकी पत्नी और बेटे हरीश सहित परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली रकम का रिकार्ड चेक कर रही है। ये देखा जा रहा है कि कब-कब और कितने पैसों का ट्रांजेक्शन किया गया है। हरीश के नाम पर बन रहे मकान के लिए पैसे कहां से और किस रास्ते से आए? ये भी चेक किया जा रहा है। इनके अलावा आबकारी अधिकारी कन्हैया लाल कुर्रे और जगन्नाथ के खिलाफ भी ईडी अहम जानकारी मिली है। दोनों से पूर्व में पूछताछ की जा चुकी है। जानकारों के अनुसार इन तीनों के अलावा शराब सिंडिकेट में शामिल कुछ लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!