छत्तीसगढ़ स्टेयर्स राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024-25 में संस्कार और स्वर्ण ने स्वर्ण व रजत पदक जीता

रायपुर। नया रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेयर्स राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024-25 में रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 6 निवासी संस्कार श्रीवास्तव उम्र 9 और स्वर्ण श्रीवास्तव 5 वर्ष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता नेशनल स्पोट्र्स प्रमोशंस ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित की गई थी, जिसे युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। संस्कार और स्वर्ण के माता-पिता कृषि विभाग के अधिकारी हैं। दादा गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव सेवानिवृत्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी रह चुके हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन से परिवार, कोच और स्थानीय खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस हो रहा है। उनकी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उनके इस सफलता से क्षेत्र के अन्य युवा खिलाडिय़ों को भी प्रेरणा मिलेगी।