रायपुर

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी की सिविल लाईन थाना पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विजय कुमार यादव उर्फ विवेक एवं एनोस दास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो द्वारा लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ऐंठे थे रूपये। आरोपी विजय के द्वारा खुद को पीडब्लयुडी का एसडीओ बताकर लोगों को झांसे में लेता था तथा लाखों रुपए लेकर देते थे फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.04.2025 को प्रार्थी हीरालाल राजवाड़े ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विवेक कुमार यादव उर्फ विवेक के द्वारा अपनी चारपहिया वाहन में पी.डब्ल्यू.डी. छ.ग. शासन लिखवाकर स्वयं को पीडब्लयुडी का एसडीओ बताकर ब्लाक पोड़ी कोरबा मे एक स्कुल केे निरीक्षण हेतु पहुंचा था। निरीक्षण पश्चात लोक निर्माण विभाग पोड़ी ब्लाक मे सब इंजीनियर वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के आदिवासी व पिछडा वर्ग का सीट खाली है कहकर नौकरी लगाने की बात किया। जिस पर प्रार्थी उसकी बातों में आकर अलग अलग किश्तों में घड़ी चौक रायपुर के पास 4 लाख रूपये दे दिया, परन्तु आरोपी द्वारा प्रार्थी को अपने झांसे में लेने एवं अन्य लोगो को भी नौकरी लगाने की बात कहकर अपने मित्र एनोस दास के माध्यम से फर्जी नियुक्ति प्रमाण देकर नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 318(4),336 (3),340(1),340(2) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विजय कुमार यादव उर्फ विवेक यादव पता खीरकी महेन्द्रगढ थाना जनकपुरी जिला महेन्द्रगढ हाल पता दलदल सिवनी थाना पंडरी मोवा रायपुर से पूछताछ करने पर अपने साथी एनोस दास पता विनोवा भावे नगर इंद्रावती कालोनी राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!