सिवनी के राधा कृष्ण मंदिर पहुचकर थाना प्रभारी व उनकी टीम में किया दर्शन, लोगो से मुलाकात कर सुनी समस्या,

सिवनी के राधा कृष्ण मंदिर पहुचकर थाना प्रभारी व उनकी टीम में किया दर्शन, लोगो से मुलाकात कर सुनी समस्या,
जांजगीर चांपा। चांपा से लगे सिवनी गांव स्थित नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में चांपा टीआई नरेश पटेल दर्शन के लिए पहुंचे।
दअरसल थाना क्षेत्र के सिवनी गांव के कोरबा रोड पर देर शाम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर स्थानीय पुलिस की टीम चेक पॉइंट लगाकर जांच अभियान चला कर कार्रवाई कर रही थी उसी दौरान मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे हुए थे, उनके द्वारा लोगों को यातयात नियमों का पालन करने समझाइए दे रहे थे। फिर थाना क्षेत्र में गस्त के लिए निकल पड़े इसी दौरान सिवनी गांव के रानीपारा में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए साथ ही विभिन्न प्रकार की चर्चाएं भी हुई। इस दौरान उपनिरीक्षक राकेश सूर्यवंशी, आरक्षक डीके राठौर, सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकुमार राठौर, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन देवांगन, मंडल महामंत्री रामाधीन राठौर, युवा पत्रकार गोल्डी श्रीवास सहित ग्रामीणजन के उपस्थित थे।