रायपुर
कवि रविन्द्र नाथ ठाकुर की 165 वी जयंती पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा 31 को

रायपुर । राष्ट्रीय बंगाली सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नोबेल पुरस्कार विजेता एवं राष्ट्र गीत के रचियता कवि रविन्द्र नाथ ठाकुर (टैगोर) की 165 वी जयंती के अवसर पर वृन्दावन हाल सिविल लाइन रायपुर में शाम 6 बजे 31 मई को 10 वीं 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का (बंगाली समाज) सम्मान किया जायेगा। उक्त आयोजन में बंगाली समाज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कवि रविन्द्र के द्वारा रचित संगीत पर आधारित प्रस्तुत किया जायेगा। उसके साथ ही नृत्य नाटिका में 30 युवतियों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान की अध्यक्ष में महुआ मजुमदार ने दी।