गुरु सहसराम देव जयंती 12 जून को सूर्यांश धाम खोखरा में”

“समाज में सुमता, समरसता, एकता, बंधुत्व एवं शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता गुरु सहसराम देव जयंती हेतु तैयारी जोरों पर”
जांजगीर:- गुरु सहसराम देव की 173 वीं जयंती का आयोजन 12 जून 2025, दिन- गुरुवार को सूर्यांश धाम खोखरा (जांजगीर) में आयोजित किया गया है। समाज में सुमता, समरसता, एकता, बंधुत्व एवं शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के प्रणेता परम पूज्य गुरुदेव सहसराम जी की 173 वीं जयंती समारोह की व्यापक तैयारी सूर्यवंशी समाज खोखरा के आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य शिव प्रधान ने बताया कि जयंती समारोह के दिन प्रातः 06 बजे से सूर्यांश धाम खोखरा में गुरु सहसराम देव के जीवन दर्शन पर केंद्रित भजन कीर्तन, गुरु वंदना एवं चौका आरती का आयोजन किया गया है जिसमें अनेक दलों द्वारा सहभागिता किया जाएगा। जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम में शाम 4:00 बजे रहस बेड़ा खोखरा से सूर्यांश धाम खोखरा तक भव्य शोभा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। शाम 05 बजे शोभा यात्रा का सूर्यांश धाम पहुंचने पर भव्य स्वागत करने के पश्चात “सूर्यांश विजय स्तंभ” एवं पंच गुरुदेवों की “चरण पादुका स्थल” का पूजा अर्चना कर सूर्यांश विजय स्तंभ पर ध्वज वंदना के पश्चात ध्वज
आरोहण किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 6:00 बजे से मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जनों एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।