पोड़ी दल्हा में विधिक साक्षरता और शराब निषेध कार्यक्रम किया गया

अकलतरा के गांव पोड़ी दल्हा में विधिक साक्षरता और शराब निषेध कार्यक्रम मनाया गया है जिसमें अकलतरा थाना टी आई भास्कर शर्मा और एस आई राजेन्द्र क्षत्री द्वारा लोगों को शराब निषेध और विधिक साक्षरता के विषय में बताया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में सरपंच जीतेन्द्र सिंह द्वारा टी आई भास्कर शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया । उसके बाद टी आई भास्कर शर्मा ने ग्रामीणों को बताया है शराब आज लोगों बर्बाद कर रही है और इसके नशे युवा लड़के और बुजुर्ग भी है । आज हर गांव में शराब की दुकान है जिसे गांव वालों के सहयोग से ही बंद किया जा सकता है । उन्होंने सरपंच जीतेन्द्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आपके सरपंच बहुत सक्रिय हैं और उनकी सक्रियता के कारण आज आपके गांव में शराब की बिक्री कम है लेकिन अगर आप सब महिलाएं इसमें सक्रिय रुप से भागीदारी करें तो शराब बिक्री 95 प्रतिशत कम हो सकता है । उन्होंने महिला कमांडो बनाने पर भी कहा है उन्होंने कहा कि आप महिलाएं शराब बनाने वाले के पास जाकर एक एक बार निवेदन करे और उसके बाद भी अगर शराब बेचने वाले न माने तो उन्हें शराब एक्ट के तहत जेल भेजना है । उन्होंने यह भी कहा कि एक व्हाट्स ग्रुप बनाया जाये और कोई भी समस्या होने पर मुझे मैसेज किया जाये । मैं पढ़कर जरूर निदान करूंगा ।
इसी तरह उन्होंने सायबर अपराध पर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के एप को डाउनलोड ना करें और ना ही किसी को ओटीपी बताये , ये सब सायबर ठगी है । आज इस तरह के अनेक तरीकों का इस्तेमाल करके रुपए ठगी की जा रही है । टी आई भास्कर शर्मा ने ठगी से बचने के उपाय बताए हैं । उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का भी निवेदन किया है कि कहा कि बच्चों को खाना खिलाने या बच्चों को व्यस्त रखने बच्चों को मोबाइल ना दे । उन्होंने किशोर बच्चों पर ध्यान देने कहा है । किशोर हो रहे बच्चो को मोबाइल में अनेक तरह की अश्लील चीजें परोस रहा है जिससे हमे अपने बच्चों को बचाना है ।
कार्यक्रम के अंत में सरपंच जीतेन्द्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आपने चुन कर भेजा है और मैं आपका बेटा हुं , देवर हूं, बड़ा भाई हूं।आप मुझे अपनी समस्या को बताये । मैं आप सबके सहयोग से गांव को आदर्श गांव बनाना चाहता हूं उन्होंने टी आई भास्कर शर्मा को धन्यवाद देते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आगे सहयोग की अपेक्षा की है ।




