बिहान की दीदियों की गूंज, आकाशवाणी रायपुर से दीदी के गोठ द्वितीय एपिसोड का प्रसारण

पामगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेऊ में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष
जांजगीर चांपा / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में शुरू की गई नई पहल दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम लगातार महिलाओं को प्रेरणा दे रहा है। जिसमें जिले की सभी ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम सुना। दीदी के गोठ कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की कहानियों को उनकी जुबानी सुनाकर समाज में आत्मविश्वास और सामूहिक प्रयास का संदेश फैलाना है। महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का दूसरा एपिसोड आज प्रसारित हुआ। इस एपिसोड में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित जानकारी और लाभार्थियों की कहानियां प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत मेऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी की उपस्थिति में दीदी के गोठ कार्यक्रम को सुना गया। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला अजय साहू, श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्री राजकुमार साहू, श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री अजय कुमार साहू सहित सीईओ जनपद पंचायत पामगढ़ श्री मणि शंकर कौशिक, अतिरिक्त सीईओ श्रीमती रूपलता बुनकर शामिल हुए। इसके साथ ही सभी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में दीदी के गोठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी ली गई। जिसमें जनप्रतिनिधि, स्वच्छता समूह सदस्य, प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, आवास मित्र और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।