तिवारीडीपा विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोठी मंडल की विजयादशमी उत्सव 5 अक्टूबर को ..

तिवारीडीपा विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोठी मंडल की विजयादशमी उत्सव 5 अक्टूबर को ..
संवाददाता – लोकनाथ साहू
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनें शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है और दो अक्टूबर विजयादशमी के दिन संघ अपना सौ वर्ष पूर्ण कर लेगा।
इस तारतम्य में देशभर के छोटे-छोटे गांवों तक संघ की शाखा पहुंचे इस परिकल्पना से संघ सतत कार्य कर रही है। और पंच परिवर्तन के मूल उद्देश्यों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने के कार्य में स्वयंसेवक जुटें हुए हैं।
संघ शताब्दी वर्ष के इस उत्सव में हर प्रांत के खंड और उसके अंतर्गत आनेवाले गांवों में शताब्दी वर्ष का उत्सव विजयादशमी उत्सव मनाने का निर्णय शीर्ष आलाकमान से आया है, जिसमें खंड के मंडल के अंतर्गत आने वाले पांच छः गांवों के स्वयंसेवक मिलके अपने मंडल स्तर पर विजयादशमी उत्सव मनायेंगे।
इसी सिलसिले में सोठी मंडल के स्वयंसेवकों ने शताब्दी वर्ष के पावन पर्व में अपने मंडल स्तर पर विजयादशमी उत्सव हेतु तैयारीयों का जिक्र किये ज्ञात हो की सोठी मंडल के अंतर्गत हथनेवरा , पिपरदा , अफरीद , मुड़पार , भंवरमाल , सोठी इन गांवों के स्वयंसेवक मिलकर मंडल के केंद्र स्थल सोठी तिवारीडीपा विद्यालय परिसर में अपना उत्सव मनायेंगे।
उत्सव के मुख्य वक्ता होगे श्री रामविलास पाल जी कोरबा विभाग कार्यवाह एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे श्री पूनम पटेल जी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक उपस्थित रहेंगे।
सोठी मंडल के कार्यक्रम में सक्रियता से भूमिका अदा कर रहे स्वयंसेवक है सोठी मंडल कार्यवाह श्री सतीश सोनी जी , मंडल शारीरिक प्रमुख श्री घनश्याम सिंह क्षत्रिय जी , खंड नागरिक पत्रकारिता प्रमुख श्री मनमोहन जी , सामाजिक कार्यकर्ता श्री समीर जी , श्री कन्हैया जी , श्री ज्ञानिकराम जी , श्री पुनीराम जी एवं सोठी मंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों के स्वयंसेवकों द्वारा निरंतर तैयारियों को लेकर कार्य किया जा रहा है।
संवाददाता – लोकनाथ साहू
संपर्क सूत्र – 6262988543