जांजगीर-चांपा

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले में वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित

विधायक, कलेक्टर,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक हुए शामिल

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा ऑडिटोरियम, जांजगीर में वरिष्ठजनों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक जांजगीर चांपा श्री ब्यास कश्यप , पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक श्री अम्बेश जांगड़े, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, जांजगीर-नैला नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल , उपाध्यक्ष श्री मोहन यादव, श्रीमती कन्हैया सूर्यवंशी, श्री गुलाब सिंह चंदेल, श्री राम कुमार, श्री अर्जुन राठौर, इंजी रवि पांडे, श्रीमती नंदनी रजवाड़े, श्रीमती कविता तिवारी, श्री संतोष राठौर, श्री आर. के. थवाईत, श्री के. सी. राठौर,कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ,जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, एसडीएम चांपा श्री पवन कोसमा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज बर्मन सहित अन्य गणमान्यजन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक जांजगीर चांपा श्री ब्यास कश्यप ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि वरिष्ठजनों का सम्मान और प्रणाम किया जाए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 1 अक्टूबर 1991 से दिवस मनाया जा रहा है , ताकि वरिष्ठजनों के सम्मान और सुरक्षा पर ध्यान दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग केवल उम्र में बड़े नहीं होते, बल्कि वे ज्ञान, अनुभव और संस्कारों के प्रतीक होते हैं। समाज का दायित्व है कि वे उन्हें उचित सम्मान दें और उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखें।पूर्व विधायक श्री अम्बेश जांगड़े ने कहा कि यह दिन वरिष्ठजनों के सम्मान और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज और परिवार की नींव होते हैं, उनके अनुभव और मार्गदर्शन से ही हम सही दिशा में आगे बढ़ते हैं। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस न केवल वरिष्ठजनों के सम्मान का दिन है, बल्कि यह समाज को यह स्मरण दिलाने का अवसर भी है कि बुजुर्ग केवल घर की नींव नहीं, बल्कि समाज की जड़ें हैं। इस समारोह के माध्यम से हम न केवल बुजुर्गों का अभिनंदन कर रहे हैं, बल्कि उनके प्रति अपने कर्तव्यों का भी स्मरण कर रहे हैं। हमारा उत्तरदायित्व है कि हम उन्हें सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान प्रदान करें। वे एक संयुक्त परिवार की आधारशिला हैं।इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले,नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ नागरिकों को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणों,व्हील चेयर व ट्राइसिकल का वितरण किया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने वरिष्ठजनों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अधिनियम के प्रावधानों के तहत वरिष्ठजनों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए शासन प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!