Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
कोसमन्दा गांव में मिली सड़ी गली व्यक्ति की लाश, सूचना पर पहुंची चांपा पुलिस जांच में जुटी,,

कोसमन्दा गांव में मिली सड़ी गली व्यक्ति की लाश, सूचना पर पहुंची चांपा पुलिस जांच में जुटी,

जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमन्दा के नावा तालाब के के छोटे नहर के समीप पास अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही चाम्पा थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी अज्ञात शव का पता तलाश जारी हैं। मृतक के शरीर का विभिन्न अंग गायब हैं। मिली जानकारी के अनुसार लावारिस कुत्तो के मृतक के हाथ ,पैर, और चेहरे को नोच दिया हैं। फिलहाल इस मामले पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।