चक्का जाम की चेतावनी से आखिर कार जोड़ा गया कोसमंदा की लाइट कोटाडबरी सबस्टेशन से k news24 chhattisgarh का ख़बर का हुआ बड़ा असर,,
भाजपा के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं का नही लिया सुध,,

चक्का जाम की चेतावनी से आखिर कार जोड़ा गया कोसमंदा की लाइट कोटाडबरी सबस्टेशन से k news24 chhattisgarh का ख़बर का हुआ बड़ा असर,,
भाजपा के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं का नही लिया सुध
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के सारागांव विद्युत मंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमंदा की बिजली की समस्या हमेशा से सुर्खियों में रहा है, जनता सारागांव से बिजली आपूर्ति से परेशान था हमेशा से कभी फिडर में खराबी तो कभी फाल्ट ,ग्रामीण स्वयं पेट्रोलिंग में जाने से मजबूर थे अनेकों बार पत्र व्यवहार किए पर समस्या सुलझ न सका जनप्रतिनिधियों ने बहुत प्रयास किया लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इस भाजपा सरकार के नेताओ के फोन काल का कोई रिस्पांस नहीं दिए,आदि से परेशान होकर ग्राम के भाजपा कार्यकर्ताओं विद्युत एवम राजस्व विभाग में चक्का जाम की चेतावनी दे डाले,जिसको के न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से दिखाया तब जाकर विद्युत विभाग ने आनन फानन में कोटाडाबरी से विद्युत आपूर्ति करने का आदेश जारी किया और अंततः आज दोपहर विद्युत बहाल कर दिया लेकिन कोसमंदा के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए दुख की बात है कोई भी बड़े नेता चक्का जाम जैसे चेतावनी के बारे में कार्यकर्ताओ एवम विद्युत विभाग से आवेदन देने के पश्चात संज्ञान में नहीं लिया,इस बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ता दुख व्यक्त कर रहे थे की हम पार्टी के इतने कड़े मेहनत करते है हमेशा से कोसमंदा से भाजपा को लीड दिलाते हैं पर हमारी ऐसी परिस्थिति में बड़े नेता सुध लेने की फुरसत नहीं है,जिसकी जानकारी भाजपा संगठन में देने की बात कहीं जा रही है,भाजपा कार्यकर्ताओं ने k news24 chhattisgarh न्यूज़ चैनल का आभार जताया है।