किकिरदा गांव के कुआँ में हुए जहरीली गैस रिसाव से पाँच लोगो की गई जान,,

किकिरदा गांव के कुआँ में हुए जहरीली गैस रिसाव से पाँच लोगो की गई जान
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम की किकिरदा गांव में कुएं में गिरे लकड़ी को निकालने के लिए बारी-बारी से गांव के पांच लोग नीचे उतरे और जहरीले गैस रिसाव के करण पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी हैं और एसडीआरएफ और एफएसएल की टीम बुलाई गई है स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है दरअसल बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किकिरदा की हैं जहाँ रामचंद्र जायसवाल के घर की बड़ी में कुआं है यहां लकड़ी रखी हुई थी जो कुएं में गिर गया था जिसे निकालने के लिए पांच लोग बारी बारी से कुएं में उतरे और सभी लोगों की मौत हो गई जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर बिर्रा पुलिस पहुँच कर जांच में जुटी गई हैं।