राजपूत समाज को प्रस्तावित भूमि पर मोहन मित्तल का बेजा कब्ज़ा कर किया निर्माण ,शिकायत के बाद भी मनमानी,तहसीलदार कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के लिए किया आदेश

जांजगीर चांपा। जांजगीर जिले के लछनपुर में केराझेरिया पर राजपूत समाज की प्रस्तावित भूमि पर मोहन मित्तल और जीवन साहू के द्वारा बेजा कब्ज़ा कर निर्माण कार्य किया गया है जिसमें जीवन साहू के द्वारा अपना बोरा का धंधा किया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी जांजगीर तहसीलदार के पास की जा चुकी है जिस पर नायब तहसीलदार कोर्ट में मामला दर्ज कर उनको नोटिस देने पर एक भी पेशी नहीं आए और इसी प्रकार उनको बेदखली का आदेश पारित हो गया लेकिन लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही राजस्व विभाग के द्वारा नहीं की गई है।कलेक्टर के द्वारा तहसीलदार को आदेशित करते हुए तत्काल इस पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया और बेजा कब्जा को मुक्त कराने की बात कही।
स्थगन आदेश का भी नहीं कर रहे पालन
बता दें कि यह जमीन शासन की योजना के लिए सुरक्षित है जिस पर शासन की मंशा या समाज/जनता की मांग अनुरूप निर्माण कार्य हो सके लेकिन इस जमीन के पीछे मौजूद अपने निजी जमीन को छोड़कर मुख्य मार्ग की इस सरकारी जमीन पर दृष्टि डाले हुए रसूखदार सेठ जी मोहन मित्तल अपनी मनमानी चला रहे हैं। वे पूर्व में भी बेजा कब्जा प्रकरणों में लंबित मामलों को प्रभावित करने की कोशिश कर चुके हैं और कहीं न कहीं इस रसूख के बूते जांजगीर के राजस्व अधिकारियों को प्रभाव में लेकर बेजा निर्माण कर रहे हैं। इसके प्रति स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है। कलेक्टर के निर्देश का पालन राजस्व अधिकारी करते तो इस तरह से आरक्षित छोड़ी गई जमीन पर बेजा कब्जा करने की हिमाकत नहीं होती। उक्त मामले में स्थगन आदेश भी हुआ है लेकिन उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है।