130 लीटर महुआ शराब और 3000 किलो महुआ लाहन जप्त: उरगा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त बड़ी कार्रवाई

कोरबा lजिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग और उरगा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर अजीत वसंत सर के निर्देश और सहायक आयुक्त आबकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन में यह संयुक्त कार्रवाई ग्राम कुदुरमाल के आश्रित ग्राम परसा भावना के धनवार टिकरा इलाके में की गई, जहां भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और लाहन बरामद किया गया।टीम को सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों के निपटारे के लिए गांव में दबिश दी गई थी। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखे गए 130 लीटर महुआ शराब और 3000 किलो महुआ लाहन को जब्त किया गया। लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया जबकि शराब को बरामद कर थाने लाया गया। ये सभी सामग्री लावारिस हालत में पाए गए, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि इलाके में संगठित रूप से अवैध शराब निर्माण और बिक्री की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, परंतु अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(च) एवं 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। टीम के अनुसार, जल्द ही दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नारायण सिंह कंवर, मुख्य आरक्षक हेमप्रकाश डनसेना, आरक्षक शरीफ खान, सैनिक कृष्णा राजवाड़े, महिला सैनिक दीपिका सिंह, रंजीता बघेल एवं थाना उरगा से मुख्य आरक्षक सचिन नवनीत, आरक्षक अजय यादव, चिरंजीव और महिला आरक्षक सूर्या खूंटे की सक्रिय भूमिका रही।