मुख्यमंत्री ने किया 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राज्य के पहले आदिवासी संग्रहालय का शुभारंभ

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राज्य के पहले आदिवासी संग्रहालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पूरे प्रदेश के जनजातीय समाज को शुभकामनाएं दीं और इस संग्रहालय को राज्य की आदिवासी परंपराओं, संस्कृति और विरासत के संरक्षण की दिशा में एक अहम प्रयास बताया। समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने इसे न केवल एक संग्रहालय, बल्कि जीवंत अनुभव देने वाली जगह बताया, जहां जाकर आदिवासी क्षेत्रों की झलक महसूस की जा सकती है। उन्होंने संग्रहालय के निर्माण में विभागीय मंत्री और अधिकारियों की भूमिका की सराहना की और बताया कि यह परियोजना स्वीकृति मिलने के केवल 10 महीनों के भीतर पूरी की गई है, जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने व्यापम चयन प्रक्रिया के तहत नियुक्त 300 छात्रावास अधीक्षकों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि अब राज्य के छात्रावासों की जिम्मेदारी इन अधीक्षकों पर होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के विजन को भी इस अवसर से जोड़ते हुए कहा कि यह नारा अब धरातल पर उतरता दिख रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं, संग्रहालय को बताया जीवंत प्रतीक
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई देते हुए कहा कि वे तमाम व्यवस्थाओं के बीच यहां मौजूद रहकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय केवल वस्तुओं का संकलन नहीं, बल्कि एक जीवंत अनुभव है, जो सीधे आदिवासी क्षेत्रों की सांस्कृतिक झलक प्रदान करता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 300 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अब छात्रावासों की सम्पूर्ण जिम्मेदारी इन अधीक्षकों पर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ, सबका विकास अब धरातल पर उतरता दिख रहा है।
आदिवासी संग्रहालय को लेकर मंत्री नेताम ने की रमन सिंह और विष्णुदेव साय की तारीफ
आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ को आदिवासी बहुल राज्य बताते हुए कहा कि यहां विभिन्न आदिवासी समुदाय निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि नया आदिवासी संग्रहालय इन समुदायों की परंपराओं, रीति-रिवाजों, कला और संस्कृति को समझने में सहायक होगा और शोधकर्ताओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा। मंत्री नेताम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की 15 साल की शासन अवधि के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उन्हीं कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं और आदिवासी समाज के हित में निरंतर प्रयास कर रहे हैं।