आकाशीय बिजली से प्रौढ की मौत

अकलतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोड़ी दल्हा में सतनामी समाज के सांतवा रावटी स्थल में एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली से मौत हो गई है । अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अकलतरा के पोड़ी दल्हा में सतनामी समाज का सांतवा रावटी स्थल बना हुआ है जहां सतनामी समाज अपने धार्मिक कार्य संपन्न करता है वहीं बस्ती में रहने वाले टोली राम बंजारे पिता सहेतर बंजारे उम्र 57 साल आकर छत पर सो गये थे । सुबह 9.00 बजे जब लोग जागे तब देखा कि छत में टोली राम बंजारे मृत पड़ा था तब इसकी सूचना लोगों ने सरपंच जीतेन्द्र सिंह पंचों और अकलतरा पुलिस को दिया । अकलतरा पुलिस ने निरीक्षण किया और पाया कि सिर के पिछले भाग में आकाशीय बिजली गिरने से जला हुआ है और छाती में मांस जला हुआ है जिससे पता चलता है कि मौत आकाशीय बिजली से हुई है । अकलतरा पुलिस ने आवश्यक पुलिस कांस्टेबल पश्चात शव पोस्ट हेतु भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारण का पता चल पाएगा । बताया जा रहा है कि टोली राम बंजारे का बस्ती में घर है और वह रोज पहाड़ के किनारे सातवां रावटी स्थल के पास बने घर में साफ-सफाई के लिए आता था और वहां भी साफ-सफाई कर देता था और रोज एक चक्कर वह सातवां रावटी स्थल का लगाता है । माना जा रहा है कि आज सुबह चार बजे बूंदाबांदी के बाद लाइट गोल हो जाने के कारण वह छत पर सो गया होंगा और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया होगा ।