तेलीबांधा चौक पर ट्रैफिक जवानों को पिकअप ने रौंदा, चालक फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर हिट एंड रन की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बीती रात तेलीबांधा चौक पर ड्यूटी पर तैनात दो ट्रैफिक जवानों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घटना रात 9 से 9.30 बजे के बीच तेलीबांधा थाने के सामने हुई, जहां ट्रैफिक सिपाही केशव क्षत्रिय और रज्जब खान ट्रैफिक नियंत्रण में जुटे थे। इसी दौरान टाटीबंध की ओर से आ रही महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन नंबर की एक पिकअप वाहन ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और तेज रफ्तार में जवानों की ओर बढ़ी। जवानों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने जानबूझकर पिकअप को उनकी ओर मोड़ दिया और दोनों को रौंदते हुए महासमुंद रोड की ओर भाग निकला। हादसे में जवान रज्जब खान का हाथ और केशव क्षत्रिय का पैर टूट गया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल जवानों को रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। हादसे के दौरान पिकअप ने अन्य कुछ वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे आसपास अफरा-तफरी हो गई। पुलिस ने बताया कि पिकअप का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि चालक की पहचान और वाहन की सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 106 (उपेक्षा से मृत्यु कारित करना), और 351(2) (आपराधिक लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया है।