बीरगांव सीएचसी में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉ. अंजना निलबिंत

रायपुर। बीरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसूता की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले में स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना कुमार की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, प्रसव के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में प्रसूता की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग ने इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजना कुमार को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, साक्षी निषाद की डिलीवरी बीरगांव में हुई थी। जानकारी के अनुसार, प्रसव के लगभग 12 घंटे बाद प्रसूता साक्षी की तबीयत अचानक बिगडऩे लगी। उसे इंजेक्शन दिया गया और पानी पिलाया गया, लेकिन उसके बाद उसकी हालत और भी खराब हो गई। वार्ड बॉय ने लगा दिया इंजेक्शन महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर के न होने पर वार्ड बॉय ने इंजेक्शन लगा दिया था। उस समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे समय पर इलाज नहीं मिल सका। वहीं स्वास्थ्य विभाग की जांच में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना कुमार की लापरवाही सामने आई. जांच में पाया गया कि रात में स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने के बाद भी फॉलो अप ना लेना पाया गया।