बंगाल में एक और रेप कांड : काउंसलिंग के बहाने बुलाकर बॉयज हॉस्टल में छात्रा से रेप; आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता । देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान–कलकत्ता के कैंपस के भीतर एक छात्रा के साथ उसके सहपाठी द्वारा बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की है, जब आरोपी ने पीडि़ता को मदद के बहाने कैंपस में बुलाया था। पीडि़ता की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
काउंसलिंग के बहाने हॉस्टल ले जाकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, पीडि़ता और आरोपी, परमानंद टोप्पाउनवार, दोनों ही संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। बेंगलुरु का रहने वाला आरोपी पीडि़ता से पहले ऑनलाइन मिला था। शुक्रवार को परमानंद ने एक काउंसलिंग सेशन में मदद करने के बहाने पीडि़ता को कैंपस में बुलाया। जब छात्रा वहां पहुंची, तो उसे विजिटर रजिस्टर में नाम दर्ज करने से भी मना कर दिया गया।
आरोप है कि परमानंद उसे काम के बहाने लड़कों के हॉस्टल में अपने कमरे में ले गया, जहां उसने उसे पिज्जा और एक पेय पदार्थ दिया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि पेय पीने के कुछ देर बाद ही उसे चक्कर आने लगे और वह खुद को असहाय महसूस करने लगी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और फिर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
देर शाम होश आने पर दर्ज कराई शिकायत
पीडि़ता के अनुसार, वह कुछ देर तक अर्ध–बेहोशी की हालत में रही और फिर बेहोश हो गई। शाम को जब उसे होश आया, तो उसने खुद को कमरे में अकेला पाया। इसके बाद उसने एक दोस्त की मदद से कैंपस से बाहर निकलकर पहले ठाकुरपुकुर और फिर हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने क्चहृस् की धाराओं में मामला किया दर्ज
पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) की धारा 64 (बलात्कार) और 123 (विष या हानिकारक पदार्थ द्वारा चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, यह एक बेहद गंभीर घटना है। पीडि़ता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। हम हॉस्टल के एंट्री रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटा रहे हैं।
दो हफ्ते पहले ही जारी हुई थी सुरक्षा स्ह्रक्क
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब महज दो सप्ताह पहले ही एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। उस घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (स्ह्रक्क) लागू कर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे। ढ्ढढ्ढरू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इस घटना ने इन दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। संस्थान प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन छात्रों और अभिभावकों में घटना को लेकर भारी रोष और चिंता है।