चांपा के बैरियर चौंक मुक्तिधाम के पास मिलीं एक आटो चालक की लाश , पुलिस जुटी जांच में

संवाददाता – लोकनाथ साहू /मनमोहन
जांजगीर चांपा (शक्ति) :- चांपा थाना के अंतर्गत बैरियर चौक मुक्तिधाम के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली है।
वहां से गुजर रहे लोगों ने नजदीकि पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें दी है
पेड़ पर लटकी हुई लाश को देखकर यह आशंका लगाई जा रही है की हत्या करके लाश को पेड़ पर लटका दी गई है। फिलहाल चांपा पुलिस को इसकी सूचना दी गई है
मिली जानकारी के अनुसार बैरियर चौंक मुक्तिधाम के पास पेड़ पर एक लाश लटकीं हुई है। आसपास के लोगों ने सिवनी गांव के दर्शन के नाम से मृत युवक का पहचान किया जो पेशे से आटो चालक है आटो चलाकर अपना जीवन यापन करता था बहरहाल सिवनी ग्राम निवासी आटो चालक दर्शन की लाश बैरियर चौंक मुक्तिधाम के पास एक पेड़ पर लटकीं हुई मिली है।
फिलहाल आसपास के लोगों द्वारा नजदीकि पुलिस स्टेशन चांपा में सूचना दे दी गई है पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मृतक की हत्या हुई है या उसने स्वयं से आत्महत्या की है यह अभी जांच का का विषय है