लाला आटो पार्ट्स के संचालक का श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अनोखा पहल …

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा :- श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आज देश भर के उद्योग , कारखाने एवं विभिन्न स्थानों पर पूजा-अर्चना किया गया और मूर्ति भी स्थापना की गयी।
इस मध्य हथनेवरा ग्राम मुख्य मार्ग पर स्थित लाला आटो पार्ट्स के संचालक जीवा साहू के द्वारा इस विशेष मौक़े पर निःशुल्क वाहन धुलाई (वाशिंग) कर श्री विश्वकर्मा जयंती मनाया गया इस आकर्षक अवसर पर दूर दराज से लोग कार , दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल की धुलाई के लिए सुबह से ही क़तार पर खड़े रहें सबका बारी बारी से निःशुल्क वाहनों की वाशिंग किया गया,
और आटो पार्ट्स दुकान में पंडित जी के मंत्र उच्चारणों से विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।
इस निःशुल्क वाहनों की वाशिंग की ख़बर मिलते ही लोग दुकान में सुबह से ही झूम गये आज के इस जमाने पैसें की काम करने वालें दुकानदारों के लिए समाज में एक अच्छा सन्देश है कि प्रत्येक दिन रोजमर्रा की जीवन में जिस दुकान से जिन ग्राहकों के द्वारा जीवन यापन होता है उस कार्य को किसी एक दिन विशेष अवसर पर समाज के व्यक्तियों के लिए मुक्त करना उनको समर्पित करना वाकई यह सकारात्मक पहल है।
संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
संपर्क सूत्र – 6262988543