अमोदा गांव के कृषक गौ पालकों का गौ के प्रति सच्ची श्रद्धा , गौ संरक्षण देखभाल के लिए बनाया ग्रामीणों ने स्वयं से उत्तम व्यवस्था …

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा :- प्रदेशभर में जिस प्रकार से गौधन को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है गौ पालकों द्वारा गौ माताओं को सड़कों पर बेघर छोड़ दिया जा रहा है तो आये दिन कहीं दुर्घटना से मौतें हों रहीं हैं तो कही बूचड़खानों मे भर भर के ले जा रही गाड़ियों की जब्ती यह खबर आम हो गयी है आये दिन सड़कों पर निराश्रित बैठीं गौ माताओं की दुर्घटना से मृत्यु आम बात है।
इसी बीच ग्राम पंचायत अमोदा के कृषक एवं गौ पालको का गौ के प्रति सच्ची श्रद्धा देखने को मिला ग्राम अमोदा के कृषकों द्वारा गौधाम में तकरीबन गांव के दो से ढाई सौ गायों का सरंक्षण देखभाल किया जा रहा है वो भी बिना किसी शासकीय सहयोग ना ही पंचायत द्वारा किसी प्रकार का मदत के बगैर , कृषकों ने आपस में मिलकर यह फैसला लिया की गांव के प्रत्येक घर से एकड़ के हिसाब से सोलह किलो अन्न एक एकड़ के पीछे दान लिया जायेगा जिससे गायों की विचरण हेतु चरवाहे की व्यवस्था उस अन्न दान से किया जायेगा और आज सभी कृषकों की सहमति से गौधाम में देखभाल के लिए चौदस गौसेवक कार्य कर रहे हैं। उनका निर्वहन अन्न दान से आयें धन से ही होता है
गौधाम परिसर हाते से घिरी हुई है काफ़ी मजबूत है और अन्य गौठानो की उपेक्षा अमोदा ग्राम की गौधाम सुंदर और स्वच्छ है जल की चारे की व्यवस्था काफ़ी बेहतर है। और इस गौधाम की ख़ास बात यह है की इसके देखभाल में लगें चौदह कर्मचारीयों में एक सफर अली नाम के मुस्लिम समुदाय के गौ भक्त अपनी सेवा दे रहा है जो की काफ़ी हैरानी की बात है।
उन्होंने बताया की वे बचपन से गौ पालन कर रहें हैं और आज भी गौ पालन ज़ारी है और बाकी बचा हुआ समय गौधाम के लिए देते हैं।
ग्राम की यह पहल वास्तव में संदेशात्मक है इस पहल को अन्य ग्रामों को अनुसरण करना चाहिए सीखना चाहिए …!
संवाददाता – लोकनाथ साहू
संपर्क सूत्र – 6262988543