ब्रेकिंग न्यूज़
काल बनकर आई बोलेरो! बाइक को मारी जोरदार टक्कर, उछलकर नहर में जा गिरे युवक, SDRF ने तीनों के शवों को निकाला बाहर

भिंड । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर नहर में जा डूबे। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सदमे में है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक हादसा असवार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक बाइक पर सवार होकर भिंड के लहार के रावतपुरा गांव गए थे। जहां निमंत्रण खाकर लौट रहे थे। इस दौरान देर रात बराह गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन बाइक से उछलकर नहर में जा गिरे।