कोरबाछत्तीसगढ़

 खेत से लौटते वक्त लोनर हाथी ने ग्रामीण को पटककर मार डाला, इलाके में दहशत का माहौल

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई, जब एक लोनर (अकेला) जंगली हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। हाथी के हमले में 45 वर्षीय धन सिंह गोंड़ की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गांव के गोरिल्ला डांड़ इलाके में उस समय हुआ, जब धन सिंह खेत से लकड़ी लेकर घर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे धन सिंह जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसका सामना एक अकेले विचरण कर रहे हाथी से हो गया। उसने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे सूंड में जकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पसान रेंजर मनीष सिंह ने बताया कि हमलावर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। विभाग द्वारा मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपये की राहत राशि दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई है। अधिकारी ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी जुटा रहे हैं और आगे की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। लगातार हाथियों की आवाजाही और हमलों से वे दहशत में हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द प्रभावी कदम नहीं उठाता, तो वे गांव छोडऩे को मजबूर हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!