जेएसडब्लू महानदी प्लांट प्रबंधन ने शासकीय हाई स्कूल तरोद गांव में सेवा पर्व मनाया

जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत नरियरा में संचालित जेएसडब्ल्यू महानदी पॉवर प्लांट प्रबंधन द्वारा ग्राम तरौद शासकीय हाई स्कूल में सेवा पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया i7
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रफुल तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की और सेवा पर्व जेएसडब्लू महानदी प्लांट प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी श्री जी के श्रीवास्तव और पर्यावरण विभाग से श्री भानु प्रसाद स्वैन ने विद्यार्थियों को सेवा पर्व के बारे मे विस्तृत सरल और सहज तरीके से विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किए I
17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस सेवा पर्व में प्लांट प्रबंधन के जी. के. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, अधिक से अधिक पेड़ लगाने विशेषकर नीम, पीपल, तुलसी, के पेड़ लगाने जिससे वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है और बच्चों को सूर्योदय के समय सूर्य की रोशनी से बिटामिन डी और स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के बारे मे जानकारी दिए I इसके अलावा उन्होंने ईंधन के लिए पेड़ो की कटाई से बचने तथा ऊर्जा के अन्य स्रोतों का उपयोग करने की जानकारी भी दिए I
पर्यावरण विभाग से भानु प्रसाद स्वैन ने विद्यार्थियों को सेवा पर्व और उसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दिए साथ ही यह भी बताएं कि प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग जितना संभव हो कम करे, डस्टबिन का सही इस्तेमाल करे इधर उधर प्लास्टिक मैटेरियल्स को मत फेंके और प्लास्टिक का उपयोग न करने की सभी को ‘शपथ’ दिलाए I
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बड़े ध्यानपूर्वक वक्ताओं की बाते सुनी और इसे जीवन में उतारने के लिए बच्चों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया Iसेवा पर्व कार्यक्रम के इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रफुल तिवारी ने भी अपने सभी शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को संबोधित किया I
मेसर्स जेएसडब्लू केएमपीसीएल की ओर से पर्यावरण जागरूकता के लिए निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। I साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार भी दिया गया I जिससे बच्चों में उत्साह तथा प्रतियोगिता में पुनः बढ़ चढ़कर कर के भाग ले सके I अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित अन्य लोगों को जलपान वितरित किया गया I प्रधानाध्यापक श्री प्रफुल तिवारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेसर्स जेएसडब्लू केएमपीसीएल टीम का आभार व्यक्त किए I