Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
घठोली चौक में धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का लोक पारम्परिक त्यौहार भोजली,,
भोजली प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर चाम्पा रहें मौजूद,,

घठोली चौक में धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का लोक पारम्परिक त्यौहार भोजली,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के चाम्पा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत घठोली चौक में बड़े ही धूमधाम से छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक त्यौहार भोजली का पर्व मनाया गया जिसमें समस्त घठोली चौक वासियों के द्वारा भोजली का बुआई अपने अपने घरों में किया गया था। समिति के द्वारा गेहूं का बीज वितरण किया गया था। भोजली पर्व रक्षाबंधन के एक दिन बाद आता है और मित्रता का स्वरूप माना जाता है। घठोली चौंक के समस्त लोगो मे खासा उत्साह देखने को मिला। भोजली प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जांजगीर चाम्पा विधायक ब्यास कश्यप उपस्थित रहें। और कार्यक्रम में घठोली चौकवासी भी मौजूद रहे।

