रायपुर

युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 को : सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति का आयोजन

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरके खालसा स्कूल परिसर कचहरी चौक में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी को रखा गया है। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के मुताबिक, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन उनकी समिति करने जा रही है।सतनामी समाजके विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में 22 वर्षों से आयोजित करते आ रहा है, इसका उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना व मन चाहा जीवन साथी चुनने का अवसर प्रदान करता है। परिचय सम्मेलन के पश्चात पारिवारिक रजामंदी के अनुसार समिति सामूहिक आदर्श विवाह भी करवाता आ रहा है। पंजीयन सुबह 9 बजे सेसम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक समाज के युवक-युवतियों का पंजीयन सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएगा। अत: इच्छुक लोगों से समय से पहले उपस्थित होने की अपील की गई है। वहीं प्रतिभागियों से 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!