अंबेडकर जयंती पर व्याख्यानमाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सूर्यांश प्रांगण सिवनी में,,
आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान" शीर्षक पर होगी निबंध लेखन प्रतियोगिता,,

“अंबेडकर जयंती पर व्याख्यानमाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सूर्यांश प्रांगण सिवनी में”
“आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान” शीर्षक पर होगी निबंध लेखन प्रतियोगिता”
जांजगीर चांपा। भारतीय संविधान के पितामह, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक, भारत रत्न, बोधिसत्व, विश्व ज्ञान के प्रतीक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती पर 14 अप्रैल को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम सिवनी (नैला) में एक “व्याख्यानमाला एवं निबंध प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया है। “आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान” शीर्षक पर आयोजित मुक्त वर्ग की “निबंध प्रतियोगिता” में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी सहभागिता कर सकते हैं।
अंबेडकर जयंती समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि प्रातः 10 बजे सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) में स्थित बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात 10:30 बजे व्याख्यान माला का शुभारंभ होगा जिसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किए गए विशिष्ट कार्यों के साथ भारतीय जनता के सम्पूर्ण विकास के किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर व्याख्यान होगा। “निबंध प्रतियोगिता” में सहभागिता करने वाले अभ्यर्थी अपने घर में निबंध लिखकर 14 अप्रैल 2024 को प्रातः 10 बजे तक सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम सिवनी (नैला) में जमा कर सकते हैं अथवा पी.डी.एफ. बना कर समिति के ई-मेल suryansh.shiksha.samiti2013@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।