कांकेर जिले में मुठभेड़, एक वर्दीधारी महिला माओवादी का शव बरामद

कांकेर। थाना छोटेबेठिया क्षेत्र के कोटरी नदी पार ग्राम आमाटोला व कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी इलाके में आज सुबह माओवादी सर्चिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला माओवादी का शव बरामद हुआ है, जिसे प्रथम दृष्टया कंपनी नंबर 07 की सदस्य के रूप में पहचाना गया है। जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 20 जून को माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने पर ष्ठक्रत्र और क्चस्स्न की संयुक्त पुलिस पार्टी ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान आमाटोला-कलपर के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से कई महत्वपूर्ण वस्तुएं बरामद हुई हैं जिनमें शामिल हैं:
1 वर्दीधारी महिला माओवादी का शव
1 ब्राउनिंग 303 राइफल
1 देसी बीजीएल लांचर
7 कारतूस (303 राइफल के)
1 वाकीटॉकी
2 पि_ू
2 बैटरी मोबाइल चार्जर
माओवादी साहित्य
दवाइयां तथा भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं
यह अभियान माओवादी गतिविधियों को कम करने और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से मृतक माओवादी की शिनाख्त एवं मामले की जांच जारी है।