गर्लफ्रेंड के ब्लेकमेलिंग से परेशान युवक ने लगाई फांसी

जांजगीर-चांपा । प्रेमिका के ब्लैकमेलिंग से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सोशल मिडिया साईट इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया है तथा अपनी मौत के लिए गर्लफे्रंड को जिम्मेदार ठहराया है। मामला जांजगीर के बलौदा थाना क्षेत्र के पोंच गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदा के ग्राम पोंच में रहने वाला गोपी दास महंत गुरूवार से अपने घर से लापता था। वहीं शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों को उसकी पेड़ पर लटकती लाश मिली। घटना की सूचना मिलने पर बलौदा पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर फांसी लगाने से पहले मृतक गोपी दास ने अपने सोशल मिडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मरने की वजह लिखी थी। मृतक ने अपनी मौत के लिए अपनी गर्लफे्रंड को जिम्मेदार बताया है। मृतक ने लिखा है कि 13 जून को उसकी प्रेमिका ने मिलने के बहाने रायपुर बुलाकर 15 हजार रुपए लिए और मना करने पर रेप के मामले में फ ंसाने की धमकी भी दी। आखिर में युवक ने अपने माता-पिता से माफ ी मांगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।