तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से 17 गौवंशों की मौत, 4 घायल

रतनपुर/बिलासपुर प्रशासन द्वारा सड़क हादसों को रोकने और आवारा मवेशियों की सुरक्षा के दावों के बावजूद, रतनपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे मवेशियों को बेरहमी से कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 17 गायों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और प्रशासन से दोषियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक घटना ने प्रशासन की ओर से गौवंशों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने घायल मवेशियों का इलाज करवाने और मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।