पीएम आवासों को अक्टूबर तक पूर्ण करने एवं मनरेगा के तहत कृषि-आधारित कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर
जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

जांजगीर-चांपा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे की अध्यक्षता में जनपद पंचायत अकलतरा के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों की स्थिति, उपलब्ध संसाधन तथा आगामी लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री रावटे ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपूर्ण एवं प्रगतिरत आवासों का कार्य शीघ्र गति से कराया जाए तथा अक्टूबर माह तक सभी आवास पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के लाभार्थियों को समय पर सामग्री उपलब्ध कराई जाए और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। समयबद्ध कार्यवाही न होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत कृषि-आधारित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि हो और रोजगार सृजन भी हो सके। उन्होंने कहा कि पशु शेड, मुर्गी शेड, बकरी एवं सूअर पालन शेड जैसे स्थायी संपत्ति निर्माण कार्यों को अधिक से अधिक स्वीकृति दी जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा प्रत्येक स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में मनरेगा एवं आवास विभाग की टीम, जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओ, पीओ, बीपीएम, सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।