सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा – लक्ष्य बनाने से मिलती है मंजिल, 64 हजार बच्चों ने कराया था पंजीयन

जांजगीर – पूरे देश भर के भाजपा एवं एनडीए समर्थित 292 सांसदों द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले दो महीने से चल रहे सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम का समापन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के 101 वीं जयंती के अवसर पर हुई। कार्यक्रम के समापन के दिन सुबह 11 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से सभी सांसद और खिलाड़ियों से सीधे संवाद किए। जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने इस वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सांसद खेल महोत्सव में जांजगीर चांपा संसदीय क्षेत्र से लगभग 64000 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
खेल कार्यक्रम के समापन में सर्वप्रथम जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित जांजगीर के पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल, बीजेपी प्रवक्ता इंजीनियर श्री रवि पांडे, नपा अध्यक्ष जांजगीर श्रीमती रेखा गढ़ेवाल, सांसद प्रतिनिधि रमाकांत साहू सहित अन्य समर्थकों ने मोदी जी के वर्चुअल कार्यक्रम को सुना। वर्चुअल कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात खेल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांसद खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, लंबी कूदी, कबड्डी, खो – खो, वालीबाल एवं लोकल खेलों गेड़ी, गिल्ली डंडा, और रस्सा – कस्सी को भी शामिल किया गया था।
सबसे पहले बालिका वर्ग रस्सा – कस्सी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात गेड़ी दौड़ बालिका और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। इसी तरह सभी विधानसभा क्षेत्र से जिला स्तर पर जीतकर आए खिलाड़ियों महिला एवं पुरुष सभी वर्ग का खेल कार्यक्रम कराया गया और इस कार्यक्रम में विजेताओं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को मुख्य अतिथियों के द्वारा शील्ड, मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने संबोधन करते हुए कहा कि हर बच्चों में प्रतिभाएं छुपी रहती हैं उनको मंच की आवश्यकता रहती है। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक अच्छा संकल्प लेते हुए खेल क्षेत्र में बच्चों के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए सासंद खेल महोत्सव का आयोजन देश भर में कर रहे है यह हम सब के लिए गौरव की बात है। खेल से भी बच्चे अपना कैरियर बना सकते हैं। सांसद ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि लक्ष्य बनाने से मंजिल मिलती है। सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने खिलाडियों से की बात
श्री मोदी जी ने असम की खिलाड़ी शांति से बात करते हुए उनके बारे में जानकारी ली। शांति ने कहा वह कबड्डी खेल को चुनी है। इसके अलावा हरियाणा के रहने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी नीरज से भी उन्होंने सीधे संवाद किया। नीरज ने संवाद के समय श्री मोदी जी को राम-राम कहते हुए उनका अभिवादन किया। श्री मोदी जी भी उनको राम – राम कहते हुए उनसे यह पूछा कि क्या आप अपना कैरियर खेल में बनाना चाहते हैं। इसके पश्चात उन्होंने हंसते हुए नीरज को बिना किसी भय एवं दबाव के अपने कैरियर को चुनने की सलाह दी।
अंत में श्री मोदी जी ने सभी युवा खिलाड़ियों को खेल के आयोजन के बारे में बताते हुए कहा खेल जितना बड़ा है उतना ही बड़ा उसका इंपैक्ट होता है। आज पूरे देश के सभी प्रतिभावान खिलाड़ी को सांसद खेल महोत्सव के आयोजन से यह अवसर मिल रहा है जिससे हमारा देश युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर आगे बढ़ रहा है। खेल के माध्यम से लाखों युवाओं का जुड़ाव एक करोड़ से भी ज्यादा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराना अपने आप में अद्भुत है। इसके अलावा दिव्यांग खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिला। अंत में मोदी जी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खेलते रहिए खिलते रहिए और खिलखिलाते रहिए का संदेश दिया। वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय युवा खेल मंत्री श्री मनसुख मांडवीया जी भी उपस्थित थे।




