कवि,गीतकार,समाजसेवी व योग आचार्य सुखदेव प्रधान जी को मिला आनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि,,

कवि,गीतकार,समाजसेवी व योग आचार्य सुखदेव प्रधान जी को मिला आनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। आचार्य सुखदेव प्रधान जी को योग, गीत काव्य लेखन के माध्यम से साहित्य साधना और विभिन्न उपलब्धियो एवं समाज सेवा के लिए दिल्ली के मैजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी (HONORIS CAUSA)MBR द्वारा 13-07 -2024 को फरीदाबाद दिल्ली मेआयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम मे”आनरेरी डॉक्टरेट”,(HONORARY DOCTORATE)की उपाधि से सम्मानित किया गया । उन्हें और कई पुरस्कार इस दिशा में प्राप्त हो चुके हैं। अवगत हो कि सुखदेव प्रधान अंतर्राष्ट्रीय सूर्यांश शिक्षाउत्थान समिति के वरिष्ठ सदस्य हैं एवं केंद्रीय सूर्यवंशी समाज जांजगीर कोरबा परिक्षेत्र के वर्तमान संगठन सचिव है और साथ ही योग प्रेरणा समिति कुम्हारी कला के अध्यक्ष भी है। जिसके माध्यम से वे अनेक समाज सेवा का कार्य करते रहते हैं । विगत कई वर्षों से वे बड़े-बड़े साहित्यकार, संगीतकार के संगत में रहकर बतौर युवा कवि शिरकत करते हैं उन्होंने योग के क्षेत्र में भी ख्याति अर्जित की है और गांव-गांव मे योग शिविर लगाकर लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित करते हैं। मूलतः दर्री(सरहर) बाराद्वार में निवास करने वाले सुखदेव प्रधान सी साहित्य परिषद जांजगीर एवं राष्ट्रीय कवि संगम जांजगीर से प्रेरणा लेते हुए अपनी रचना की शुरुआत किया। देश के कई अच्छे-अच्छे पत्र पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं आ चुकी हैं एवं आकाशवाणी बिलासपुर से भी उनकी कविता का प्रसारण हो चुका है। इन्होंने अपनी इन उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने परिवार,सहपाठी एवं अपने सभी घनिष्ठ मित्रों को देते हैं।
इस उपलब्धि से उनके सभी जानने वालों में हर्ष व्याप्त है तथा वे सभी उनके जल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
वर्तमान में इनकी यूट्यूब चैनल Spguru BARADWAR में योग हेतु बहुत सुंदर गीत धूम मचा रही है आप भी इसे जरूर सुने और पसंद आने पर लाइक सब्सक्राइब जरूर करें ताकि योग देश के हर एक व्यक्ति तक पहुंच सके तथा स्वस्थ भारत और समृद्ध भारत का सपना साकार हो सके।