कमलेश जांगड़े सक्ति विधानसभा के ही सांसद है या पूरे आठों विधानसभा का?

कमलेश जांगड़े सक्ति विधानसभा के ही सांसद है या पूरे आठों विधानसभा का?
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट शुभम सिंह राजपूत। सांसद को केवल सक्ति विधानसभा के ही चिंता है बाकी आठों विधानसभा से कोई सरोकार नहीं, दरसल लोकसभा के मानसून सत्र में विगत दिवस जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश जांगड़े को सदन में क्षेत्र की समस्या को पटल रखने को कहा तो वे केवल सक्ति और बाराद्वार रेलवे स्टेशन की समस्या बताई ,वो भी ऐसी समस्या जो केवल 10 से 12 लाख रुपए की जो एक गांव का सरपंच अपने जनपद,जिला सदस्य या विधायक से मांग करता है क्या सांसद जांजगीर चांपा लोकसभा के केवल सक्ति विधानसभा की ही समस्या के निदान से संतुष्ट होना पड़ेगा,प्रश्न यह उठता है की चार जिले के समस्या को बताने जिले में और लोकसभा में भाजपा दिग्गजों में गौरी शंकर अग्रवाल,नारायण चंदेल,कमला पाटले सौरभ सिंह, डॉ खिलावन साहू,अंबेश जांगड़े,सनम जांगड़े,निर्मल सिन्हा,मेघाराम साहू,गुलाब चंदेल,कृष्णकांत चंद्रा ,कैलाश साहू जैसे नेता जो अपने अपने क्षेत्र की समस्या से वाकिफ है क्या इन नेताओ का सांसद मार्गदर्शन नही ले रही हैं इस विषय में भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा है।