रेलवे द्वारा 72ट्रेनों को निरस्त करने के विरोध में एवम पुनः प्रारंभ करने मांग को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा स्टेशन अधीक्षक को दिए ज्ञापन,,

जांजगीर चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार ने जानकारी दिया की छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को पिछले 4 सालों से अचानक रद्द करने का सिलसिला चल पड़ा है वर्तमान में भी 72 से अधिक ट्रेनों को राजनांदगांव कलमना रेलखंड के बीच तीसरी लाइन जोड़ने के नाम पर रद्द कर दिया गया है खबर है कि 4 अगस्त से 19 अगस्त के बीच 72 यात्री ट्रेन प्रभावित रहेगी रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदार और दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे समय में जब देश का प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन है छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार हरेली है इस समय इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाना रेल यात्रियों के ऊपर अत्याचार है रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना था तो उसके लिए काम की समय सारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिए जिससे यात्री सुविधा बाधित न हो पिछले 4 वर्षों से देश की रेल सुविधा पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है यात्री ट्रेनों कि बिना कारण बताए रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया है महीनो पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेलवे की इस मनमानी से परेशान होते हैं त्योहार, छुट्टियों, शादी ब्याह के सीजनों में रेलवे बिना बताए बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने का कारण मेंटेनेंस बताया जाता है जबकि उन्ही ट्रैकों पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की माल वाहक ट्रेनों को चलाया जाता है छत्तीसगढ़ से निकलने वाली कोयला का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ के यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया रेलवे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन में लगातार कोताही बरती जा रही है उससे स्पष्ट हो रहा है कि रेलवे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा माल वाहक गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है यह जानबूझकर किया जाने वाला षड्यंत्र है ताकि जनमानस में रेल अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी हाथों विशेष कर अदानी समूह को बेच सके रेल देश के नागरिकों की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है आजादी के पहले और बाद में भी सभी सरकारों ने घाटा उठाकर भी जनहित में रेलवे का संचालन अनवरत जारी रखा रेलवे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालान की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही यात्री सुविधाओं विकलांग, बुजुर्ग, रिटायर्ड, सैनिक, छात्रों, बच्चों को पूर्व में मिलने वाली रियायत बहाल की जावे तथा रेलवे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगे अन्यथा कांग्रेस जन जनता के साथ जनता के हित के लिए उग्र आंदोलन करेंगे,ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार, जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास, नगर कांग्रेस चांपा अध्यक्ष सुनील साधवानी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्धकी, विवेक सिसोदिया, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, अजित सिंह राणा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा, पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश राठौर,आकाश तिवारी,सेवादल जिला अध्यक्ष देव कुमार पांडे ,रवि प्रकाश पांडे, पवन कश्यप, रामबिलाश राठौर, राजू शर्मा, रफीक खान,भगवंतीन यादव,अनिल राठौर, हरदेव टंडन,मुस्कान परवीन, रेखा सूर्यवंशी, चंपा प्रधान, हर्ष शुक्ला, एकता तिवारी, बसंत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुरेश सेन, अतीक कुरैशी , संजय जैन, शहीद अली, साजिद हुसैन, विकाश धीवर,रजनीकांत तिवारी,सहित बहुत संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए।