पट्टे की भूमि पर संचालित कृष्णा इंडस्ट्रीज की होगी जांच,,
जिला पंचायत सदस्य के शिकायत पर कलेक्टर ने दिये एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश,,

पट्टे की भूमि पर संचालित कृष्णा इंडस्ट्रीज की होगी जांच,,
जिला पंचायत सदस्य के शिकायत पर कलेक्टर ने दिये एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश,,
जांजगीर चाम्पा। संवाददाता-कृष्णा टण्डन। शासन के द्वारा कृषि प्रयोजन के लिए एक किसान को दी गई शासकीय पट्टे की भूमि पर धान की फसल लहलहाने के बजाय बाकायदा फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य द्वारा शासकीय पट्टे की भूमि की खरीदी बिक्री मामले की किये गए शिकायत पर कलेक्टर ने चाम्पा एसडीएम को मामले की जांच के निर्देश जारी किया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर ने बताया कि चाम्पा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी के भदरा में गांव के ही किसान घासीराम बरेठ को कृषि प्रयोजन के लिए शासकीय भूमि को शासन ने पट्टे पर दिया था। किसान घासीराम के मृत्यु के बाद उनके परिजनों से साठगांठ करके शासकीय पट्टे की भूमि की खरीदी कर ली गई और उक्त भूमि पर धान की फसल के बजाय फैक्ट्री का बाकायदा संचालन किया जा रहा है। जबकि शासकीय पट्टे की भूमि की खरीदी बिक्री का कोई प्रावधान ही नहीं है। फिर भी उक्त जमीन की रजिस्ट्री होना जांच का बिषय है। इस मामले को कलेक्टर आकाश छिकारा ने गंभीरता से लेते हुए चाम्पा एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रपति दिल्ली तक पहुँचा मामला,,
उल्लेखनीय है कि ग्राम बहेराडीह के ग्रामीणों समेत केंद्रीय श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष चूड़ामणि राठौर एवं जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक पहुँच गई है।और अब मामले की जांच यदि शिकायतकर्ताओं के मौजूदगी में नहीं किया जाता है तो माहभर के भीतर उच्च न्यायालय बिलासपुर में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया है।