जांजगीर-चांपा

व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है – नारायण चंदेल

सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण महा भ्रमण अभियान का भव्य शुभारंभ

250 से अधिक ग्रामों में हो रहा है शिक्षा महासभा एवं कैरियर मार्गदर्शन

जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं जन जागरूकता महारैली अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ 15 दिसंबर 2024 को पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। रेलवे स्टेशन नैला के पास एकत्रित भ्रमण दल को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया। सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा सबसे आवश्यक है। शिक्षा के द्वारा मनुष्य के व्यक्तिगत जीवन के साथ सामाजिक जीवन में बदलाव आता है और वह देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देता है। कार्यक्रम में जांजगीर-सक्ती के जिला प्रभारी ताराचंद रत्नाकर के नेतृत्व एवं संगठन प्रभारी हरदेव टंडन के साथ मोहरसाय खरसन, शिव प्रधान, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, झंकारेश्वरादित्य प्रधान, लोकनाथ प्रधान, मनहरण सूर्या, श्रीमती भावना प्रधान, अमरनाथ बर्मन, पार्षद दुलौरिन किशन चौरसिया, पूर्व पार्षद पूरन लाल सूर्यवंशी, राम गोपाल चौरसिया, अजीत गढ़ेवाल, देवा गढ़ेवाल, योगेश चौरसिया, पार्षद देव गढ़ेवाल, भागवत सूर्या सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। भ्रमण दल अपने-अपने मार्गों में स्थित ग्रामों में जाकर शिक्षा सभा, कैरियर मार्गदर्शन, प्रतिभा खोज, निःशुल्क कोचिंग हेतु अभ्यर्थी चयन करते हुए उत्कृष्ट नागरिक सेवा सम्मान हेतु ग्रामीण जनों से संवाद करेंगे।ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत मार्ग क्र. एक में मार्ग प्रभारी देव कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में भोजपुर से परसापाली तक, मार्ग क्र. दो मे मार्ग प्रभारी मोहरसाय खरसन के मार्गदर्शन में कोसमंदा से अमलडीहा तक, मार्ग क्र. तीन में मार्ग प्रभारी सुखदेव प्रधान के मार्गदर्शन में मुक्ता से डेरागढ़ तक, मार्ग क्र. चार में मार्ग प्रभारी श्रद्धा कुमार रोलेज के मार्गदर्शन में दर्री से उमरेली गांवों में शिक्षा सभा कर ग्रामीणों से संवाद करेंगे जिसमें जांजगीर कोरबा एवं सक्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्र सम्मिलित हैं।इसी तरह मार्ग क्र. पांच मे मार्ग प्रभारी जय प्रकाश खरे के मार्गदर्शन में खोखसा से रोगदा तक, मार्ग क्र. छ: के भ्रमण दल के सदस्यों द्वारा मार्ग प्रभारी केशव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पेण्ड्री से मरकाडीह तक, मार्ग क्र. सात में मार्ग प्रभारी नवल किशोर ताम्रकर के मार्गदर्शन में मुनुन्द से जगमहंत तक, मार्ग क्र. आठ में मार्ग प्रभारी फिरत राम किरण के मार्गदर्शन में खोखरा से बनारी तक, मार्ग क्र. नौ में मार्ग प्रभारी माधव पूरे के मार्ग में कुटरा से नवागाँव गांवों तक, मार्ग क्र. दस में मार्ग प्रभारी उमाकांत टैगोर के मार्गदर्शन में पुटपुरा से सिवनी तक, मार्ग क्र. ग्यारह में मार्ग प्रभारी कन्हैया सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पाली से सरखो गांवों का भ्रमण करेंगे।कोरबा के सौ से ग्रामों भ्रमण प्रभारी संजय पैगवार एवं अशोक बनवा के मार्गदर्शन में भ्रमण दल को सूर्यवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष एल. डी. गढ़ेवाल ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दल में संजय लसार, मुरीत राम पैगवार, विनोद मंजारे, राम लाल सूर्यवंशी, देव कुमार पारकर, हरि परिहार, भेष राम डहरिया, समर्थ प्रताप सिंह, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता गण शामिल रहे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी एवं हरदेव टंडन ने संयुक्त रूप से बताया कि जांजगीर कोरबा एवं सक्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शिक्षा महासभा एवं कैरियर मार्गदर्शन कर विद्यार्थियों को शिक्षा के विविध क्षेत्रों की जानकारी देंगे। शग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चिन्हांकन कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने हेतु पंजीकरण करेंगे जिन्हें फरवरी 2025 मे प्रस्तावित सिवनी (नैला) में आयोजित “सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव” में सम्मानित किया जाएगा। महामहोत्सव में विद्यार्थियों के साथ नागरिक सम्मान, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सामाजिक चेतना सम्मान, आदर्श माता पिता सम्मान प्रदान किया जाता है एवं ग्रामीण भ्रमण में समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय हेतु पंजीकरण शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!