सक्ति पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने वर्तमान विधायक डॉ चरणदास महंत के गृह नगर सारागांव पंचायत कालेज भवन के लिए 4 करोड़,65 लाख 85 हजार रुपए स्वीकृत कराए,,

सक्ति पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने वर्तमान विधायक डॉ चरणदास महंत के गृह नगर सारागांव पंचायत कालेज भवन के लिए 4 करोड़,65 लाख 85 हजार रुपए स्वीकृत कराए
जांजगीर चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। सक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा जो किसी के नाम का मोहताज नही ऐसे डॉक्टर खिलावन साहू जो हमेशा से अपने क्षेत्र में एवं संगठन के कार्य में निवृत्ति रहते हैं यू ही डॉ खिलावन साहू को विकास पुरुष नहीं कहा जाता,अपने विधायकी कार्यकाल में बहुत ही विकास कार्य करवाए, डॉ खिलावन साहू अपने कार्यकाल में छेत्र के बड़े नेता के नाम से जाने जाने वाले वर्तमान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के गृह नगर उनके घर के सामने वाली सड़क बाराद्वार मुख्य मार्ग से आगे चौक तक डामरी करन करवाया जो कभी डामर का मुख नही देखा था ,आज भी उनकी विकास की गौरव गाथा अनवरत जारी है,विभिन्न निर्माण और विकास कार्य के लिए विभागीय मंत्रियों से मांग पत्र सौंपा जिसमे तात्कालिक रूप से प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णुदेव साय,वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने डॉ खिलावन साहू के अनुसंसा से लगभग 10 करोड़ की राशि स्वीकृति प्रदान किए,जिसमे डॉ साहू ने अपने गृह ग्राम नगर्दा कालेज भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत तो कराए ही साथ में सकती विधानसभा क्षेत्र के विधायक और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के गृह नगर पंचायत सारागांव कालेज भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 65 लाख 85 हजार की भारी भरकम राशि भी स्वीकृत कराए,जबकि डॉ चरणदास महंत पिछले अपने कांग्रेस सरकार में डॉ खिलावन साहू के गांव के विकास कार्य तो दूर उसके प्रतिनिधि दाऊराम राठौर के ग्राम कोसमंदा में गायत्री मंदिर के पास सामुदायिक भवन जो एक छोटी सी मांग पर नही बनवा सका,दोनो कामदार और नामदार में बेसिकली अंतर लोगो को समझ में अब आ रही है